Admissions
General Courses:
Students are selected on the basis of merit as per the rules of C.C.S. University, Meerut. Online registration on the university website is mandatory for all students. The students have to register themselves in the college, too. The institution provides a prospectus to each student that contains information regarding rules of admission, eligibility criteria for opting for different subjects, subject combination, and fee structure for various courses, dress code, and other facilities provided by the college. The institutional website is also available for the updated information.
Instruction for Admission in UG First Year [Under Open Merit]
चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा बी0एससी0 (गणित वर्ग व जीव विज्ञान वर्ग) एवं बी0काॅम0 प्रथम वर्ष की ओपन मेरिट (प्रथम सूची) जारी कर दी गयी है। ऐसे छात्र/छात्रायें जिन्होने महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ओपन मेरिट हेतु आवेदन किया है वे महाविद्यालय वेबसाईट से अपना नाम ओपन मेरिट (प्रथम सूची) में देख सकते है। ऐसे छात्र/छात्रायें जिनका नाम ओपन मेरिट (प्रथम सूची) में अंकित है, निम्न प्रवेश प्रणाली का पालन कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते है-
1. महाविद्यालय काउण्टर से प्रवेश विवरणिका प्राप्त करें।
2. महाविद्यालय वेबसाईट पर विश्वविद्यालय पंजीकरण सं0 व जन्म तिथि द्वारा लाॅगिन कर अपना आनलाइन प्रवेश फार्म भरे एवं आनलाईन फार्म व शुल्क चालान प्राप्त करें।
3. आफर लेटर, विश्वविद्यालय आॅनलाइन फार्म, महाविद्यालय आॅनलाइन प्रवेश फार्म, एक्नाॅलेजमेण्ट, विवरणिका प्रवेश फार्म, शुल्क चालान, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट अंकतालिका की छायाप्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, टी0सी0 (मूल रुप में), चरित्र प्रमाण पत्र (मूल रुप में), जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (सामान्य जाति को छोड़कर) संलग्न कर भौतिक रुप से मूल पत्राजातो के साथ प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत हो एवं अपने पत्राजातों का भौतिक सत्यापन करायें।
4. भौतिक सत्यापन उपरान्त शुल्क चालान पर महाविद्यालय स्टाम्प लगवाकर कैनरा बैंक, मवाना में शुल्क जमा कर महाविद्यालय प्रति अपने प्रवेश फार्म के साथ संलग्न कर प्रवेश समिति के पास जमा कर दे।
5. प्रवेश फार्म जमा करने के उपरान्त छात्र/छात्रा यह सुनिश्चित करले कि फार्म जमा करने के 24 घं0 अन्तराल में उसके पंजीकृत मोबाईल नं0 पर प्र्रवेश कन्फर्म होने का संदेश प्राप्त हुआ है या नही। यदि 24 घं0 के उपरान्त भी छात्र/छात्रा को कम्फर्म मैसेज प्राप्त नही होता है तो आप तत्काल प्रभाव से प्रवेश समिति से सम्पर्क करें।
छात्राओं द्वारा सभी नियमों, परिनियमों का पालन करना होगा तथा चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की प्रवेश नियमावली का पूर्णतः पालन करना होगा।